Rajasthan GK : नदी एवं बॉध

By | March 12, 2024

Rajasthan GK : राजस्थान नदी एवं बॉध जीके pdf in hindi प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ (Important Dams and Reservoirs in Rajasthan) GK Trick 2024 Update

Rajasthan GK : राजस्थान नदी एवं बॉध जीके pdf in hindi

GkGyan.in : Contents

  1. अपवाह क्षेत्र की दृष्टि से राजस्थान की नदी प्रणालियों का सही अवरोही क्रम है-
    -चम्बल, लूनी, बनास माही
  2. चम्बल नदी के किनारे निर्मित उत्तर प्रदेश और मघ्य प्रदेश की सीमाओं से घिरा ऐतिहासिक महत्त्व का दूर्ग है-
    -शेरगढ़ का किला
  3. वह नदी जिसका उल्लेख ऋग्वेद में मिलता है तथा जो पूर्वी पंजाब से राजस्थान में बहती थी-
    -सरस्वती
  4. निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नहीं है-
    सांभर (जयपुर) लूणकरणसर (बीकानेर), पचपदरा (बाड़मेर), कायलाना (जाधपुर),
    -कायलाना (जोधपुर)
  5. कौनसी एक नदी सिर्फ पश्चिमी राजस्थान में बहती है-
    -लूणी
  6. मुहाने के उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थिति बॉधों का सही क्रम है-
    -जवाहर सागर, राणा प्रताप सागर, गॉधी सागर
  7. राणा प्रताप सागर बॉध स्थित है-
    -रावत भाटा
  8. सीकर जिले में कौनसी नदी का उद्गम स्थल है-
    -कांतली/कांटली
  9. कोठारी-मेजा बॉध, बनास-बीसलपुर, माही-बजाज सागर और जाखम-उदयसागर में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है-
    -जाखम-उदय सागर
  10. राबी नदी का उद्गम किस जिले में है-?
    – जयपुर
  11. माना सागर, उम्मेद सागर, कालायत और पचपदरा में से कौनसी एक झील खारे पानी की हैं-
    -पचपदरा
  12. राजस्थान नहर परियोजना के योजनाकार कौन थे-
    -कवरसेन
  13. बनास, चम्बल, लूणी और राजसमंद में से कौनसा एक असंगत है-
    -रासमंद
  14. चम्बल, बनास, माही और काली सिंध में से किस नदी का जल अरब सागर में गिरता है-
    -माही
  15. गिलूण्ड किस नदी के किनारे स्थित है-
    – बनास
  16. आनासागर झील स्थित है-
    -अजमेर
  17. कांतली, काकनी, राठी और बनास में से कौनसी एक आंतरिक प्रवाह नदी नहीं है-
    -बनास
  18. राजसमंद (रासमुद्र) झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है-
    -गोमती
    व्याख्या- राजसमंद झील का निर्माण रासिंह द्वारा गोमती नदी पर किया गया, इस झील का एक भाग नौ चौकी कहलाता है।
  19. इन्दिरा गॉधी नहर का उद्गम स्थल कहॉ है-
    – हरिके बैराज
    व्याख्या- 2 नवम्बर 1984 ई. को राजस्थान नहर कानाम बदलकर इन्दिरा गॉधी नहर कर दिया गया।
    इन्दिरा गॉधी नहर के लिए प्रेरणा गंगनहर से मिली।
    इन्दिरा गॉधी नहर परियोजना का श्री गणेश स्व. श्री गोविन्द वल्लभ पंत ने 31 मार्च 1958 ई. को किया था।
  20. प्रसिद्व डिग्गी तालाब स्थित है-
    -टोंक

Read More GK Quiz : Rajasthan GK

Rajasthan GK राजस्थान का परिचय

Rajasthan GK राजस्थान जनसंख्या एवं साक्षरता

जगमंदिर व जग निवास महल किस झील पर स्थित है?

जयसमंद झील

बारां, प्रतापगढ़, दौसा और भरतपुर में से किस एक जिले में जाखम नदी बहती है?

प्रतापगढ़ में

उम्मेद सागर-जोधपुर, नवलखा-कोटा, जयसमंद झील, उदयपुर तथा पन्ना लाल शाह तालाब-झुन्झुनूं में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है-

नवलखॉ-कोटा

अलवर कौनसी झील के लिए प्रसिद्व है-

सिलिसेढ़

जवाई बॉध किस जिले में स्थित है-

पाली

सांभर, लूणकरणसर, डीडवाना और पचपदरा में कौनसी खारे पानी की झील बाड़मेर में स्थित हैं-

पचपदरा, व्याख्या- सवाई बॉध निर्माण 1946 ई. में जोधपुर, रियासत के महाराजा उम्मेदसिंह ने कराया।

राजसमंद, जयसमंद, पुष्कर और डीडवाना में से कौनसी एक झील खारे पानी की झील है?

डीडवाना

गलता झील किस जिले में हैं-

जयपुर

बाबा का भागड़ा प्यारी आदि का सम्बन्ध हैं

जयसमंद झील से, व्याख्या– जयसमंद झील का निर्माण महाराजा जयसिंह द्वारा 7वीं शताब्दी में करवाया गया जो राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है। इस पर 7 टापू है। जिनमें सबसे बड़ा-बाबा का भागड़ा और सबसे छोटा प्यारी है।

किस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र राजस्थान में सर्वाधिक है

बनास

बनास, पार्वती, कालीसिंध और जाखम में से कौनसी नदी चम्बल प्रवाह से संबंधित नहीं है-

जाखम

राजस्थान की कौनसी नदी बंगाल की खाड़ी के जल प्रवाह से जुड़ी है-

चम्बल, व्याख्या- चम्बल नदी का प्राचीन नाम चर्मण्वती है, इसे राजस्थान की कामधेनु भी कहा जाता है।

पदपदरा झील स्थित है-

बाड़मेर में

कौनसी नदी राजस्थान व मध्य प्रदेश के मध्य सीमा बनाती हैं?

चम्बल

कौनसी नदी बॉसवाड़ा और डूंगरपुर जिलों के मध्य सीमा बनाती हैं

माही, व्याख्या- माही नदी का उद्गम स्थल धार (म. प्र.) है। इसे दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा भी कहा जाता है। यह कर्क रेखा को दो बार काटती है।

किस नदी पर मेजा बॉध बना हुआ है

कोठारी, व्याख्या- कोठारी नदी का उद्गम स्थल दिवेर (राजसमंद) की पहाड़ियों से है।

रामसागर झील जो कि बूंदी के उत्तर दिशा में लगभग 24 किमी. की दूरी पर है, वह पक्षियों की किन प्रजातियों कि लिए प्रसिद्व है-

सारस क्रेन

लूनी बेसिन किस क्षेत्र में है

गोडवाड़ क्षेत्र में

राजस्थान में वर्तमान में मौजूद किस नदी का प्राचीन नाम सरस्वती था

घग्घर

1743-1746 के बीच ‘झील महल’ (लेक पैलेस) का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था-

महाराणा जगतसिंह द्वितीय द्वारा

लेक पैलेस (उदयपुर) किस झील पर समूचे द्वीप से आच्छादित हैं-

पिछोला झील

गैब सागर झील किस जिले में स्थित है-

डूॅगरपुर

राजस्थान में बहने वाली माही नदी किसके द्वारा अरब सागर में बहती है-

खंभात की खाड़ी

चम्बल नदी पर बने चार बॉधों में से पहला बॉध जो राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्ािित है-

गॉधी सागर

राजस्थान का मुख्य जिला कौनसा है जहॉ कुओं और नल कूपों से भूमि को सींचा जाता है-

अलवर

किस नदी घाटी में कादम्बरी, थुला, खेर और भण्डारा परियोजनाएॅं स्थित है-

सुकडी घाटी

मध्य भारत में चम्बल की लम्बाई कितनी है-

960 किमी.

राजस्थान में बहने वाली लूणी नदी अंत में कहॉ समाप्त होती है-

कच्छ के रण में
व्याख्या-लूनी नदी का उद्गम स्थल नाग पहाड (अजमेर) हैं लूणी नदी का जल बालोतरा (बाड़मेर) तक मीठा रहता है और बाद में खारा हो जाता है। अतः इसे आधी खारी व आधी मीठी नदी भी कहा जाता है।

  • स्थानीय भाषा में शेखावटी क्षेत्र के कुओं को किस नाम से जाना जाता है- -जोहड़
  • कौनसी झील राजस्थान की सबसे बड़ी नवणीय झील है- – सांभर
  • आलनिया बॉध राजस्थान के किस जिले में है -कोटा
  • जयसमंद झील जो एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम जल राशि है का निर्माण किसने करवाया था–मेवाड के महाराजा जयसिंह ने
  • भारत के किस राज्य में आपको सबसे बड़ी कृत्रिम झील मिलेगी जिसे ढेबर झील कहा जाता है–राजस्थान
  • प्रसिद्व डिग्गी तालाब स्थित है-अजमेर
  • बनास बेसिन का मुख्य क्षेत्र किस जिले में है–टोंक
  • ‘जाखम डेम’ राजस्थान के किस जिले में है- बॉसवाड़ा
  • राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील है- -सांभर झील
  • सोम नदी निकलती है- -बीछामेड़ा
  • व्याख्या – सोम नदी उदयपुर व डूॅगरपुर जिले की सीमा बनाती है।इसकी सहायक नदी – जाखम, गोमती, व सारनी है।
  • राजस्थान की किस झील को ‘टॉड रॉक’ के रूप में भी जाना जाता है–नक्की झील
  • Rajasthan GK व्याख्या- नक्की झील राजस्थान की सबसे ऊॅची झील है। इस झील के किनारे रघुनाथ जी का मंदिर है।
  • राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है–घग्घर नदी
  • डूॅगरपुर तथा बॉंसवाड़ा किस नदी के विपरीत किनारे बसे हुए है- माही नदी
  • कौन-सा एक राजस्थान में वर्षा जल संग्रहण की परम्परागत विधि है- टांका
  • कोटा बेराज का निर्माण किस उदेश्य से किया गया है- -उद्योगों को जल आपूर्ति हेतु
  • मनसी वाकल नदी का उद्गम स्थल है- गोगुंदा की पहाड़ियॉ
  • गेमती नदी के पानी को रोक कर राजसमंद झील का निर्माण करवाने वाला शासक था- -महाराणा राजसिंह
  • राजस्थान की बारहमासी नदी है- -चम्बल
  • राज्य की सबसे लम्बी नदी है- -चम्बल
  • बॉसवाड़ा जिले में खॉटू के निकट कौनसी नदी प्रवेश करती है- माही
  • राजस्थान की पवित्र झील है- -पुष्कर झील
  • Rajasthan GK व्याख्या- पुष्कर राजस्थान की सबसे प्राचीन, पवित्र व प्राकृतिक झील है, इसके किनारे ब्रह्मा जी का मंदिर है। पुष्कर झील में जमा मिटटी
  • 1997-98 में कनाड़ा सरकार की आर्थिक सहायता से निकाली गई।
  • मेजा बॉध कहॉ है- भीलवाड़ा
  • जवाहर सागर बॉध किस जिले में है- -कोटा-बूॅंदी
  • किस नदी को वागड़ व कांठल की गंगा कहा जाता है- -जवाई
  • राजस्थान की वह नदी जो दक्षिण की ओर बहती है- -चम्बल
  • इंदिरा गॉधी नहर परियोजना को किस बॉध से मिलता है- -हरिके बॉध से
  • कौनसी नदी बनास नदी की सहायक नदी नहीं है- -डूंड नदी
  • निम्न में से कौन-सी झील उदयपुर में नहीं है- -राजसमंद
  • इन्दिरा गॉधी नहर योजना में लाभान्वित होने वाले राजस्थान के जिले हैं- -गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, चूरू एवं जोधपुर
Category: gk in hindi Tags: ,

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply