करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021 Current Affairs in Hindi हिन्दी करेंट घटनाक्रम एवं समसामयिक Competitive Exams Current Affairs 2021 in Hindi Current GK Quiz
1. भारत और विश्व बैंक ने उत्तराखंड वर्कफाॅर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट(UKWDP) के लिए कितने मिलियन अमरीकी डालर के बराबर IBRD क्रेडिट के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
A. 71
B. 72
C. 73
D. 74✅
विवरण:- करंट अफेयर्स इन हिंदी 2020
भारत और विश्व बैंक ने उत्तराखंड वर्कफाॅर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट(UKWDP) के लिए 74 मिलियन अमरीकी डालर के बराबर IBRD क्रेडिट के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए. परियोजना की उद्देशीय प्राथमिकता औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) में प्रशिक्षण की गुणवत्ता और प्रासंगिकता में सुधार करना और उत्तराखंड में अल्पकालिक प्रशिक्षण के माध्यम से श्रम-बाजार-संबंधित श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करना है. परियोजना में 5 वर्ष की छूट अवधि और 17 वर्ष की परिपक्वता शामिल है.
2. आज वाराणसी में आयोजित सार्वजनिक सभा में लगभग 550 करोड रुपये से अधिक कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया , यह उद्घाटन किसने किया
A. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ✅
B. राजनाथ सिंह
C. पिनाराय विजयन
D. विजय रूपाणी
विवरण :- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी में आयोजित सार्वजनिक सभा में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधार शिला रखी. जिन परियोजनाओं के लिए आधार शिला रखी गयी थी उनमें से बीएचयू में क्षेत्रीय ओप्थाल्मोलॉजी सेंटर शामिल है. उद्घाटन की गई या जिसके लिए आधारशिला रखी जाने वाली,सभी परियोजनाओं का संचयी मूल्य,550 करोड़ रुपये से अधिक है.
3. सुरक्षा मंजूरी देने के लिए आज एक ऑनलाइन ‘ई-सहज‘ पोर्टल लॉन्च किया, यह पोर्टल किसने लॉन्च किया?
A. जनरल बिपिन रावत
B. लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी
C. श्रीमती निर्मला सीतारमण
D. केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ✅
विवरण:- केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा ने सुरक्षा मंजूरी देने के लिए एक ऑनलाइन ‘ई-सहज’ पोर्टल लॉन्च किया. पोर्टल एक आवेदक को ऑनलाइन आवेदन जमा करने और समय-समय पर अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए सुविधा प्रदान करेगा
4. दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन कहा शुरू की गई है
A. जर्मनी ✅
B. जापान
C. चीन
D. अमेरिका
विवरण :- जर्मनी ने दुनिया की पहली हाइड्रोजन संचालित ट्रेन शुरू की है, जो कि प्रदूषित करने वाली डीजल ट्रेनों को महंगी लेकिन पर्यावरण अनुकूल प्रौद्योगिकी की संभावना से चुनौती देने की ओर एक शुरुआती कदम है.
5. कौशल भारत मिशन को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए किसको ब्रांड एंबेसेडर चुना गया है.
A. अभिनेता वरुण धवन
B. अनुष्का शर्मा
C. A&B दोनो✅
D. अक्षय कुमार
विवरण :- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कौशल भारत मिशन को बढ़ावा देने और समर्थन देने के लिए अभिनेता वरुण धवन और अनुष्का शर्मा को ब्रांड एंबेसेडर चुन गया है.
अपनी फिल्म के माध्यम से यह कलाकार भारत के उद्यमियों और कुशल श्रमिकों, विशेष रूप से घरेलू कारीगरों, शिल्पकारों और बुनकरों को सलाम कर रहे हैं.
वन लाइनर := करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021
1. हांग्जो 2022 एशियाई पैरा खेलों की मेजबानी करेगा
2. स्वतंत्र भारत की पहली महिला IAS अधिकारी का निधन- अन्ना राजम मल्होत्रा
current affairs 2021 in Hindi
GkGyan.in : Contents
प्रश्न-1चिकित्सा विभाग की एसीएस वीनू गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन में किस जिला स्वास्थ्य रैंकिंग की शुरुआत की जिसके तहत दवाओं की अस्पताल में उपलब्धता कि ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी?
A राज धरा
B निशान
C मिशाल ✔✔
D संकल्प
चिकित्सा विभाग की एसीएस विनोद गुप्ता ने स्वास्थ्य भवन में मिसाल जिला स्वास्थ्य रैंकिंग की शुरुआत की विशाल के तहत दवाओं की अस्पतालों में उपभोक्ता की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी इसके लिए राजधरा नामक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया मिसाल डिस्ट्रिक्ट हेल्थ बैंकिंग सिस्टम के माध्यम से मात्र नवजात शिशु स्वास्थ्य सूचकांक पूर्ण टीकाकरण कवरेज आदि मापदंडों के तहत जिलों का स्कोर जारी किया जाएगा
प्रश्न 2 राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं?
A रामनारायण डूडी
B जसवंत सिंह बिश्नोई✔✔
C जसवंत सिंह
D प्रेम प्रकाश चौधरी
जसवंत सिंह विश्नोई जोधपुर संसदीय सीट से सांसद व लूणी के विधायक रहे हैं इससे पहले व केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं अब उन्हें राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के नए अध्यक्ष मनोनीत किया गया है
प्रश्न 3 20 मई 2018 को नई दिल्ली में आयोजित बी डब्ल्यू बिजनेस वर्ल्ड 4 डिजिटल इंडिया सम्मिट में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया?
A अवॉर्ड पर्सन ऑफ द ईयर ✔✔
B चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर
C दोनों
D स्टेट ऑफ द ईयर
23 जून 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्कॉच ग्रुप में चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया जबकि पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड 20 मई 2018 को दिया गया सितंबर 2017 में भी चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड स्कॉच कोर्स ग्रुप द्वारा वसुंधरा राजे को दिया गया
करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021
प्रश्न 4 3 सितंबर 2017 को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार के पश्चात राजस्थान से कितने मंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल है?
A 5
B 4
C 7
D 6✔✔
जोधपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्रीय मंत्री परिषद में कृषि और कृषक कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया इसके पश्चात राजस्थान से शेखावत सही अब तक 6 सांसद केंद्रीय मंत्री है नवंबर 2017 को अल्फोस कथनम केंद्रीय मंत्री को राज्यसभा सदस्य राजस्थान से चुना गया
प्रश्न 5 जयपुर फुट के चेयरमैन जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में जयपुर फुट की प्रदर्शनी लगाई थी कौन है
A प्रेम भंडारी ✔✔
B विजय शर्मा
C मथुरेश नंदन
D हर्ष देसाई
करंट अफेयर्स इन हिंदी 2020 प्रेम भंडारी द्वारा संयुक्त राष्ट्र मैं जयपुर फुट की प्रदर्शनी की गई
राजस्थान के साहित्यकार विजय शर्मा को 2017 का बिहारी पुरस्कार उनके निबंध संग्रह लोक अवलोकन के लिए सम्मानित किया गया
महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के 36 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पन्नाधाय पुरस्कार से हर्ष देसाई को सम्मानित किया गया
डॉ मथुरेश नंदन कुलश्रेष्ठ को पंडित जनार्दन राय नागर सम्मान से सम्मानित किया गया
प्रश्न 6 गरुड़ शक्ति 6 2018 संयुक्त सैनी अभ्यास किन दो देशों के मध्य आयोजित किया गया
A भारत व मालदीव
B भारत व ओमान
C भारत व मंगोलिया
D भारत व इंडोनेशिया✔✔
भारत और इंडोनेशिया की सेनाओं का संयुक्त अभ्यास गरूड शक्ति 2018 इंडोनेशिया में बांडुंग में 19 फरवरी से 4 मार्च 2018 को संपन्न हुआ आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही एवं अन्य विशेष कार्यवाहियों के मामलों में अनुभवों का साझा इस संयुक्त अभ्यास के तहत किया गया दोनों देशों के बीच गरुड़ संखला का यह छटा वार्षिक संयुक्त अभ्यास है
करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021 करंट अफेयर्स इन हिंदी क्वेश्चन आंसर
प्रश्न 7 राजस्थान जैव विविधता मंडल जयपुर के अध्यक्ष है?
A प्रमोद कुमार✔✔
B जसवीर सिंह
C ओंकार सिंह
D इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 8 लोक लेखा समिति के अध्यक्ष है?
A रामेश्वर डूडी
B सचिन पायलट
C प्रद्युमन सिंह ✔✔
D गोपाल पचेरवाल
गोपाल पचेरवाल राज्य सफाई आयोग के अध्यक्ष है जबकि रामेश्वर डूडी 14वीं विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष है
प्रश्न 9 26 अक्टूबर 2017 को नवगठित वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?
A महेंद्र सिंह राव✔✔
B इंदु शेखर तत्पुरुष
C मृदुल भदोरिया
D गोपालकृष्णन
6 जून 2017 को राज्य सरकार ने राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष इंदुशेखर तत्पुरुष को बनाया जबकि डॉक्टर मृदुल भदौरिया को 23 अप्रैल 2017 को एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया
प्रश्न 10 देश का सबसे बड़ा सोलर थर्मल पावर प्लांट इंडिया वन स्थित है?
A जैसलमेर
B माउंट आबू ✔✔ करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021
C उदयपुर
D जोधपुर
Current Affairs 2021 eBook Hindi करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021
प्रश्न 11 राजस्थान राज्य महिला कांग्रेस का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
A शकुंतला रावत
B रेहाना रियाज चिश्ती✔✔
C कल्पेश सत्येंद्र झवेरी
D सुमन शर्मा
रेहाना रियाज चिश्ती को राजस्थान राज्य महिला कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि शकुंतला रावत को राष्ट्रीय महिला कांग्रेस में महासचिव बनाया गया न्यायमूर्ति कल्पेश सत्येंद्र झावेरी को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जबकि 15 मई 1999 में स्थापित राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा को बनाया गया
प्रश्न 12 इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान है?
A 7
B 13
C 11
D 9✔✔
केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2017 को विश्व बैंक द्वारा तय की जाने वाली रैंकिंग (ईज ऑफ डूइंग बिजनेस) में 2017 -18 की रैंकिंग में राजस्थान को नौवें स्थान पर रखा गया जबकि वर्ष 2016 -17 में यह रैंकिंग स्थान आठवां था
प्रश्न 13 16 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट विलेज योजना के तहत आदर्श ग्राम सम्मान किस ग्राम को प्रदान किया?
A जामङोली(जयपुर)
B धनेरू(राजसमन्द)
C धनोप (बाप)
D धनौरा (बाङी)✔✔
16 जुलाई 2018 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित फाउंडेशन के न्यू इंडिया कॉन्वलेव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट विलेज धनौरा बाड़ी धौलपुर को आदर्श ग्राम सम्मान के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया करंट अफेयर्स इन हिंदी 2019
प्रश्न 14 परमाणु या रासायनिक हमले से निपटने में मदद करने के लिए प्रदेश का पहला (CBRN)केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल व न्यूक्लियर सेंटर कहां खुलेगा?
A जोधपुर
B उदयपुर
C जयपुर
D कोटा✔✔
परमाणु या रासायनिक हमले से निपटने मैं मदद करने के लिए कोटा में प्रदेश का पहला सीबीआरएन केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर सेंटर खुलेगा
प्रश्न 15 9 मई 2018 को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में कौन सा युद्ध अभ्यास हुआ?
A प्रलय सहायम
B सहायम
C विजय अभ्यास
D विजय प्रहार✔✔ करंट अफेयर्स इन हिंदी 2020
9 मई 2018 को राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज बीकानेर में युद्ध अभ्यास विजय परिहार का समापन हुआ युद्धाभ्यास विजय प्रहार में वायु सेना एवं थल सेना ने अभ्यास किया इस अभ्यास में संयुक्त zसेनाओं ने एयर कैवेलरी रणनीति का इस्तेमाल किया
Latest Current Affairs 2021 in Hindi
करंट अफेयर्स इन हिंदी 2021 हिंदी करंट अफेयर्स
✅अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल फुटबाॅल क्लब से जुड़ने वाली पहली महिला भारतीय फुटबाॅलर हैं?
भारत की नेशनल टीम से खेलने वाली फाॅरवर्ड बाला देवी ने स्काॅटलैंड के फुटबाॅल क्लब रेंजर्स एफसी के साथ अनुबंध किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी प्रोफेशनल क्लब के साथ अनुबंध करने वाली वे पहली भारतीय महिला फुटबाॅलर हैं। रेंजर्स ने पहली बार किसी एशियाई महिला के साथ यह अनुबंध किया है।
मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी बिल 2020 में गर्भपात की अवधि को बढ़ाया गया है?
संशोधित गर्भपात विधेयक या मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी बिल 2020 में गर्भपात की अधिकतम सीमा 20 हफ्ते से बढ़कर 24 हफ्ते कर दी गई है। अगर यह बिल पारित हो जाता है तो प्रेग्नेंसी के 24वें हफ्ते में भी गर्भपात कराना कानूनी रूप से वैद्य हो जाएगा।
राजस्थान का जिला जहां यूरेनियम मिला है?
राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला में यूरेनियम का भंडार मिला है। आंकलन के मुताबिक यहां से दस हजार टन यूरेनियम हासिल किया जा सकता है। यूरेनियम काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया ने यहां से यूरेनियम निकालने की तैयारी शुरू कर दी है।
जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट क्या है?
भारत सरकार ने जीनोम मैपिंग की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए जीनोम इंडिया प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। 238 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में 20 प्रमुख संस्थान मिलकर काम करेंगे।
काम्या कार्तिकेयन का संबंध है?
मुंबई के नौसेनिक स्कूल (एनसीएस) की सातवीं की छात्रा काम्या कार्तिकेयन दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एकोनकागुआ को फतह करने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की बन गई है। एकोनकागुआ 6962 मीटर ऊंची पर्वत चोटी है।
अफ्रीकन यूनियन समिट कहां आयोजित हुई?
अफ्रीकी देशों के संगठन अफ्रीकन यूनियन ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में समिट का आयोजन किया। इस समिट की थीम ‘साइलेंसिंग द गन्स’ रखी गई थी।
पार्थ क्या है?
इंडियन आर्मी काॅलेज आॅफ मिलिट्री इंजीनियरिंग ने प्राइवेट पार्टनरशिप में दुनिया का सबसे सस्ता गनशाॅट लोकेटर डिवाइस ‘पार्थ’ बनाया है। यह डिवाइस 400 मीटर की दूरी पर ही गोली को पहचान लेता है, जिससे उसे न्यूट्रलाइज आसानी से किया जा सकेगा। यह डिवाइस सिर्फ 3 लाख रुपए में बना है जबकि भारतीय सेना अभी जो डिवाइस उपयोग में ला रही है, उसकी कीमत 65 लाख रुपए है।
Official Website | Download Here |
Join Our Email Service | Click Here |
Join Our Facebook Page | Click Here |
Join Our Telegram Service | Click Here |
Follow On Twitter | Click Here |
Very helpful information sir thankyou☺️☺️☺️👍👍👍