Rajasthan General Knowledge : राजस्थान का परिचय राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज rajasthan top question in Hindi update daily notes in Hindi pdf 2023
Rajasthan General Knowledge : राजस्थान का परिचय
- निम्न में से जैसलमेर जिले का कौनसा गॉव रेगिस्तानी प्रभाग के लिए जाना जाता है-
– नाचना - दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के दक्कन लाबा पठार क्षेत्र में भैसरोड़गढ़ से लेकर बिजौलिया तक का पठारी भाग कहलाता है-
– ऊपरमाल - राजस्थान सीमा पर स्थित भारत-पाक की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का नाम है- Rajasthan General Knowledge
-रेडक्लिफ - ‘सेम’ किस स्थिति से संबंधित है-
-पारिस्थितिकी में परिवर्तन - लाठा श्रृंखला क्या है-
-भू-गर्भीय जलपट्टी - कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को सन्तों का शिखर कहॉ है- Rajasthan GK
– गरुशिखर - अरावली श्रृखला ने पश्चिम व उतर-पश्चिम में स्थित 12 जिलों में राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है-
-40 प्रतिशत - राजस्थान के जिस जिले में सूर्च की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है, वह जिला है-
-श्रीगंगानगर - राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है-
-जैसलमेर - राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की कौनसी स्थिति के कारण है-
-इसका मानसून के सामान्तर होना - बॉसवाड़ा और डूॅगरपुर का प्राचीन ना है-
-बागड़ - राजस्थान देश में कौनसे भाग में स्थिति है-
-उत्तरी पश्मिची - राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है-
-5920 किमी. - राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से मिलती है, वह है-
-धौलपुर - राजस्थान की सर्दियों में वर्षा मुख्यतः आती है-
-पश्चिमी हवाओं से - किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में वृद्वि होती है-
-पश्चिम से दक्षिण पूर्व - राजस्थाना के वे जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है-
-श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर - राजस्थान के पड़ौसी राज्य है- Rajasthan GK
– पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात - राजस्थान में जिले एवं संभाग का युग्म है-
-33-7 - राजस्थान की आकृति है-
-विषमकोण चतुर्भुज - राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार कितना है-
– 23°3 उत्तरी अक्षांश से -30°12’ उत्तरी अक्षांश तक - राजस्थान का वह जिला जो अंतर्राज्यीय व अन्तर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखाएॅं बनाता है-
– श्रीगंगानगर - राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई लगभग कितनी है-
-1070 किमी. - शेखावटी के किस भू-भाग में चूनेदानर अधःस्तर अनावृत होने के कारण आसानी से बनाये गये कुएॅं स्थानीय भाषा में क्या कहलाते हैं-
-जोहड़ - शक संवत् के अनुसार 23 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप में जाना जाता है-
-आषाढ़
Rajasthan General Knowledge राजस्थान का परिचय
GK Read More : Rajasthan General Knowledge
राजस्थान जनसंख्या एवं साक्षरता
Rajasthan GK नदी एवं बॉध
- राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है-
-जोधपुर - राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है-
-दक्षिण-पूर्व - राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है-
– गंगानगर - रेगिस्तान में उत्पन्न वायु भंवर कहलाता है-
-भूभूल्या - जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है-
-पंजाब - जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है-
-भूमध्य रेखा - जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है-
-उत्तर पूर्व में दक्षिण पश्चिम - टरावली श्रेणियों की दूसरे नम्बर की ऊूंची चोटी का नाम है-
– सेर ( Rajasthan General Knowledge - हड़ौती पठार की मिटटी है-
-लाल - राजस्थन में बहुधा सूखा एवं अकाल पडने का आधारभूत कारण है-
-अरावली का दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर प्रसार - सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यन्तता (तीव्रता) वाले जिले है-
-जैसलमेर, बाड़मेर Rajasthan General Knowledge - राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है-
-बाड़मेर - थार के मरूस्ािल में न्यून वर्षा का कारण जिन पवनों की अरावली के साथ समानान्तरता है, वे है-
– अरब सागरीय मानसून - राजस्थान के जिस जिले में 21 जून को सूर्य की सीधी किरणें पड़ती है, वह है-
-बॉंसवाड़ा - पोकरण किस जिले में स्थित है-
-जैसलमेर - भारत का सबसे बड़ा राज्य है-
-राजस्थान - राजस्थान का राज्य पशु कौनसा है-
-चिंकारा - Rajasthan General Knowledge का राज्य पक्षी कौनसा है-
-गोड़ावन - राज्य में कौन-सा पक्षी विलुप्ति की कगार पर है-
-गोड़ावण