Rajasthan GK : पशु सम्पदा राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज

Rajasthan GK : पशु सम्पदा राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज 2024 Rajasthan Ka Pashudhan Improve Your General Knowledge raj pashu sampada Livestock Population

Rajasthan GK : पशु सम्पदा राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज 2024

    • राजस्थान के पशुधन में किस जानवर का प्रतिशत सर्वाधिक है-
      – बकरियॉं
    • भारत सरकार द्वारा किस संभावित स्थान को:चिता पुनर्वास योजना’ के लिए चुना गया है- -शाहगढ (जैसलमेर)
    • पशुपालन विभाग, राजस्थान सरकार के नस्ल सुधान कार्यøम के अनतर्गत ली गई, झकराना, सिरोही एवं मारवाडी नस्ले सम्बनिधत है-
      -बकरियों से
    • कुल पशुधन की संख्या की दृष्टि से प्रथम जिला है-
      -बाड़मेर
    • मालाणी ग्राम किस न्सल की गाय की उत्पत्ति स्थल है-
      – थारपारकर
    • बीकानेर, जैसलमेरी, मावाड़ी और पूगल किसकी नसलें हैं-
      -भेड़
    • जैसलमेर मरूस्थल की गाय-बैलों की मुख्य नस्ल है-
      – थरपांरकर
    • गिर व राठी संबंधित है- Rajasthan GK : पशु सम्पदा राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज 2019 – भैसों से
    • चेकला, मगरा, नाली व सोनाड़ी में से भेड़ की कौनसी एक नस्ल उयपुर संभाग में व्यापकता से पाई जाती है-
      -सोनाड़ी
    • पशुधन गणना 2007 के अनुसार राजस्थान में प्रति वर्ग किलोमीटर पशुधन संगणना घनत्व कितना है-
      -166
  • राजस्थान में पाई जाने वाली ऊूंट की नस्लें है-
    – नाचना, काछी, केसवाल
    • मलपुरा, नाली मगरा व मालवी में से कौनसी एक राजस्थान में भेड़ की नस्ल नहीं है-
      -मालवी
    • कौनसे पशु के लिए राजस्थान राज्य, भारत में एकाधिकार रखता है-
      -ऊूंट
    • राजस्थान में भैंस अनसंधान एवं प्रजनन केन्द्र कहॉ स्थापित किया गया है-
      -वल्लभनगर (उदयपुर) में
    • राज्य में ऊूंट प्रजनन का कार्य किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है-
      -भारतीय कृषि अनसंधान परिषद्
    • राजस्थान में ‘भेड़ ऊन प्रशिक्षण संस्थान’ कहॉं है-
      -जोधपुर
    • भैंस की नस्ल है-
      -मुर्रा
    • जिस जिले में न्यूनतम भेड़े पाई जाती है, वह है-
      -धौलपुर
    • राजस्थान में भारत की पशु सम्पदा का कितना प्रतिशत पाया जाता है-
      -11.20 प्रतिशत
    • जखराना बकरियॉं किस जिले से संबंधित है-
      -अलवर
    • ‘रेवड़’ है-
      -पशुओं का झुण्ड
    • राजस्थान की दूध पैदा करने वाली एजेंसी का नाम क्या है-
      – सरस
    • राजस्थान में भेड़ों की कितनी नस्लें पाई जाती है-
      -आठ
    • चोकला, मगरा, पूगल किस पशु के प्रकार है-
      – भेड़
    • दुग्ध-उत्पादन हेतु गाय की प्रसिद्व नस्लें है-
      – थारपारकर एवं राठी
    • राजस्थान में इनमें से कौनसी एक भेड़ की नस्ल पाई जाती है-
      -चोकला
    • कौनसी भेड़ की नस्ल है-
      -मगरा
    • बाडमेर का ‘मालाड़ी’ क्षेत्र किस गौवंश की उत्पत्ति क्षेत्र है-
      – थारपारकर
      व्याख्या – थारपारकर गाय की एक नस्ल हैं जो प्रमुखतया जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर क्षेत्रों में पाई जाती है। मलाणी क्षेत्र को इस नस्ल का मूल क्षेत्र माना जाता है। यह दूध देने वाली गाय की एक प्रमुख नस्ल हैं।
    • कौनसा स्थान राजस्थान में डेयरी विकास कार्यम के अधीन पशु आहार संयंत्र से संबंधित है-
      -तबीजी अजमेर
    • राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ प्रजनन एवं शोध केन्द्र कहॉ है- Rajasthan GK : पशु सम्पदा राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज 2020
      -अविकानगर
    • मालानी’ लस्ल किसकी है-
      – घोड़ा
      व्याख्या – मालाणी नसल के घोडे़ बाड़मेर जिले के सिवाणा और गुढ़ामलाणी क्षेत्र में पाये जाते है। मालाणी व काठियावाड़ी नस्ल के घोड़ों की उन्नत नस्ले विकसित करने के लिए अश्व विकास कार्यøम बाड़मेर जिले के सिवाणा में संचालित किया जा रहा है।
      राज्य में सर्वाधिक धोड़े – बाड़मेर
      राज्य में न्यूनतम घोड़े – बीकानेर
    • तंग, मोरखा, शोरबंद व पिलाण हैं-
      -ऊूंट के सजावट की वस्तुएॅं
    • कांकरेज’ नस्ल किस पशु की है-
      -गाय
      व्याख्या – गाय की प्रमुख नस्लों में गिर, राठी, थारपारकर, नागौर, कंाकरेज, मालवी, सांचोर, मोती व हरियाणवी है।
    • राजस्थान भारत में किसका सर्वाधिक उत्पादक है-
      -ऊन
    • केन्द्रीय ऊूंट प्रजनन केन्द्र स्थित है-
      जोहड़बीड़ (बीकानेर)
      व्याख्या – राज्य का पहला गिद्व संरक्षण केन्द्र व राज्य की पहली केमल दूध डेयरी भी जोहड़बीड़ में स्थापित की गई है।
    • थारपाकर प्रजाति कहॉ पाई जाती है-
      – राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र
    • प्राकृतिक संसाधनों की प्रकृति एवं उपलब्धता के आधार पर राजस्थान में उन उद्योग के विकास की सर्वाधिक सम्भावनायें है, जिनका आधा है-
      -पशुधन
    • पीवणा किस जीव की प्रजाति है-
      – सॉंप
    • निम्नलिखित में से कौनसी भेड़ की नस्ल नहीं है-
      -लोही
    • राजस्थान में पशुधन की अधिकता होने के बावजूद दुग्ध व्यवसाय अविकसित अवस्था में है, इसका कारण है-
      -यहॉ अच्छी किस्म के पशुओं की कमी है
    • सींकला, झेरणा, नेतरा तथा गिड़गिरी सबंधित है- Rajasthan GK : पशु सम्पदा राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज 2020
      -दही बिलौने से
    • राजस्थान राज्य सरकारी डेयरी फैडरेशन का प्रमुख उदेश्य है-
      -दुग्ध उत्पादकों को उचित मूल्य प्रदान करना एवं दूध उत्पादों के वितरण में सामन्जस्य स्थापित करना
    • मरुस्थल का जहाज किसे कहा जाता है-
      – ऊूंट
    • किस नस्ल की भेड़ शेखावटी क्षेत्र में पाई जाती है जो अच्छी किस्म की ऊन के लिए प्रसिद्व है-

      -चोकला

    • राजस्थान में भैंस की मुख्यतः पॉंच नस्लें पायी जाती है, जो हैं-

      -मुर्राह, जाफराबादी, भदावरी, मुरादाबादी एवं नागपुरी
      व्याख्या – इनमें सर्वाधिक दूध मुर्रा भैंस देती है। राज्य में सर्वाधिक भैसें अलवर जिले में पाई जाती है।

    • गाय की सर्वश्रेष्ठ नस्ल कौनसी है-

      – राठी

    • श्वेत क्रान्ति के जनक है-

      – वर्गीय कुरियन

  • सबसे अधिक संख्या में भेड़े और बकरियॉं किस राज्य में है-
    -राजस्थान

आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?

राजपूताना

राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?

कर्नल टॉड

राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?

गणेश्वर

Pawan: Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

This website uses cookies.