Rajasthan GK : राजस्थान की सामान्य जानकारी एवं परिचय

By | January 23, 2024

Rajasthan GK : राजस्थान की सामान्य जानकारी एवं परिचय important Rajasthan GK in Hindi Questions with Answers rajasthan gk in hindi rajasthan gk video 2024

Rajasthan GK : राजस्थान की सामान्य जानकारी एवं परिचय

1 राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल का नया मुख्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?
A.जयपुर
B.जोधपुर
C.कोटा
D.बीकानेर✅

2.अहिछत्रपुर का वर्तमान में नाम क्या है ?
A.नागौर✅
B.जोधपुर
C.भरतपुर
D.स.माधोपुर

3.”लसाड़िया का पठार”किस जिले में है
A.बीकानेर
B.बांसवाड़ा
C.उदयपुर✅
D.टोंक

4राजस्थान की ‘कूबड़ पट्टी’ कहाँ स्थित है?
A.भरतपुर-अलवर
B.कोटा-बूंदी
C.नागौर-अजमेर✅
D.बांसवाड़ा-डूंगरपुर

5. राजस्थान में बीहड़ भूमि का सर्वाधिक विस्तार किस जिले में है?
A.स.माधोपुर
B.नागौर
C.धौलपुर✅
D.कोटा

Rajasthan GK : राजस्थान की सामान्य जानकारी एवं परिचय

Rajasthan GK : राजस्थान की सामान्य जानकारी एवं परिचय

6.राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों मे पूर्ण हुआ।अंतिम चरण तिथि थी
A-1 नवम्बर1956✅
B-30 मार्च1956
C-31अक्टूबर1956
D-30अप्रेल1956

7.राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमाएं हरियाणा से नही लगती है❓
A-श्री गंगानगर✅
B-हनुमानगढ़
C-चुरू
D-सीकर

8.राजस्थान के वे दुर्ग जहाँ “साके” दो-दो बार हुए❓
A-चितौड़गढ़-जालोर
B-जालोर-सिवाना
C सिवाना-गागरोण✅
D-गागरोण-जैसलमेर

9.किलकिला, शम्भूबाण, ग़जनीखा है❓
A-विशेषप्रकार की तलवारे
B-विशेषप्रकार की पगड़िया
C-विशेषप्रकार के भाले
D-विशालकाय तोपे✅

10.पाड़ा चक्की का सम्बंध किस किले से है❓
A-चौबुर्जा किला,पचेवर (टोंक)✅
B-असीरगढ़(टोंक)
C-शेरगढ़(धौलपुर)
D-डीग(भरतपुर)

11.राजस्थान का कुल क्षेत्रफल वर्ग मील में है
अ】132250
ब】131230
स】132139✅
द】132500

12.राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द का प्रयोग किया-

अ】 विलियम फ्रैंकलिन
ब】जॉर्ज थॉमस✅
स】जेम्स टॉड
द】लार्ड वेलेजली

प्रश्न=13- कौन सा शहर रेडक्लिफ रेखा से सर्वाधिक दूर स्थित है?( *भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा)
अ】 गंगानगर
ब】 Jaisalmer
स】 बीकानेर✅
द】 बाड़मेर

रेडक्लिफ रेखा राजस्थान के गंगानगर बीकानेर जैसलमेर एवं बाड़मेर जिलों की सीमा बनाती है इस रेखा से इन शहरों में से बीकानेर शहर अधिक दूर है

प्रश्न 14 राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के प्रथम आयुक्त कौन थे
(A)S.k. घोष
(B) कृष्णमल लोढ़ा
(C) अमर सिंह राठौड़✅
(D) कृष्ण कुमार गोयल
🌹 व्याख्या- राजस्थान पंचायत राज अधिनियम 1994, 23 अप्रैल 1994 से लागू के तहत इस आयोग का गठन किया गया वह प्रथम निर्वाचन आयुक्त श्री अमर सिंह राठौर बने राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल 5 वर्ष 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले होता है इसका मुख्यालय जयपुर में है 🌹

प्रश्न -15 राज्य महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष थी
(A) कांता खथूरिया ✅
(B)पूजा मीणा
(C)गायत्री देवी
(D)शारदा भार्गव

🌹व्याख्या ईस आयोग का गठन 15 मई 1999 को जयपुर में किया गया इस आयोग के प्रथम अध्यक्ष श्रीमती कांता बाई खथूरिया थी🌹

प्रश्न 16 भरतपुर और धौलपुर पर किस वंश का शासक था
(A)जाट ✅
(B) भाटी
(C)राठौड़
(D)यादव

🌹व्याख्या भरतपुर को जाट महाराजा सूरजमल द्वारा सन 1733 में यह शहर बसाया गया था🌹

प्रश्न 17 राज्य में सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जिला है
(A)उदयपुर ✅
(B)झालावाड़
(C)कोटा
(D) बूंदी

प्रश्न 18 राजस्थान में कुल कितने वन्य जीव अभ्यारण्य है
(A)26✅
(B)33
(C)30
(D)25

प्रश्न 19 राजस्थान का दुग्ध उत्पादन की दृष्टि से भारत में कौन सा स्थान है
(A) प्रथम
(B) द्वितीय ✅
(C)चतुर्थ
(D)तृतीय

प्रश्न 20 राठ क्षेत्र किस जिले में है
(A)बीकानेर
(B)उदयपुर
(C)अलवर ✅
(D)झालावाड़
व्याख्या अलवर की बहरोड़ व मुंडावर तहसील ओर जयपुर की कोटपूतली तहसील के उत्तरी भाग

प्रश्न 21 राजस्थान का जिब्राल्टर स्थित है
(A) अजमेर ✅
(B)बूंदी
(C)जोधपुर
(D)जयपुर

प्रश्न-22 देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?
(अ) महाराष्ट्र
(ब) राजस्थान✅
(स) उत्तर प्रदेश
(द) मध्य प्रदेश

व्याख्या- राजस्थान हमारा देश का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद बना ।यह देश के उत्तर पश्चिमी भाग में स्थित है राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है भारत का कुल क्षेत्रफल का 10 .41%

प्रश्न-23 राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?
(अ) कर्नल जेम्स टॉड✅
(ब) महर्षि वाल्मीकि
(स) जॉर्ज थॉमस
(द) डॉक्टर नारायण सेठी

*व्याख्या राजस्थान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान के इतिहास पर 1829 में लंदन में प्रकाशित अपनी प्रसिद्ध ऐतिहासिक कृति ‘Annals and Antiquities of raj. मे किया।

26 जनवरी 1950 को औपचारिक रूप से इस संपूर्ण भौगोलिक प्रदेश का नाम राजस्थान स्वीकार किया गया
राजस्थान शब्द का प्राचीनतम प्रयोग बसंतगढ़ (सिरोही )के शिलालेख में राजस्थानीयादित्य के रूप में हुआ।
राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में 1 नवंबर, 1956 को आया

प्रश्न-24 मेवाड़ का मैराथन कहा जाता है?
(अ) टोंक
(ब) गंगानगर
(स) तारागढ़
(द) दिवेर✅

व्याख्या- मेवाड़ का मैराथन दिवेर को कहा गया है।
नवाबों का शहर टोंक को कहा गया है।
राजस्थान का अन्नागार गंगानगर को कहा गया है
राजस्थान का जिब्राल्टर तारागढ़ को कहा गया!

प्रश्न-25- जोधपुर किशनगढ़ बीकानेर आदि क्षेत्रों में निम्न में से किस वंश का शासन रहा?
(अ) प्रतिहार
(ब) चौहान
(स) राठौड़✅
(द) यादव

प्रश्न 26- चौहान किस रियासत के राजवंश थे?

(अ) करौली ,जैसलमेर, हनुमानगढ़
(ब) जोधपुर, किशनगढ़ ,बीकानेर
(स) जयपुर ,अलवर
(द) अजमेर ,जालौर ,सिवाना, बूंदी, सिरोही।✅

प्रश्न27 निरंजनी सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ कहाँ स्थित है?
(अ)गाढ़ा✅ (ब)नारायणा
(स)दाँतडा (द)रैवासा
व्याख्या-निरंजनी सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ गाढ़ा(डीडवाना,नागौर)स्थित है। जिसके प्रवर्तक संत हरिदास जी है।

प्रश्न28 ‘गजगुणरूपक’ के रचयिता कोन है?
(अ)शिवदास गाडण (ब)केशवदास गाडण ✅
(स)दयालदास (द)श्रीधर व्यास
व्याख्या-गजगुणरूपक साहित्य के रचनाकार केशवदास गाडण है।

प्रश्न29 ‘खुमाण रासौ’ के रचयिता कोन है?
(अ)गिरधर आसिया
(ब)दलपत विजय✅
(स)जोधराज
(द)नयनचन्द्र सूरि
व्याख्या-खुमाण रासौ साहित्य के रचनाकार दलपत विजय है। नाम संजू परिहार जोधपुर

प्रश्न 30 राजस्थान एकीकरण कितने चरणों मे पूरा हुआ
(A)6. (B)7✅
(C)8. (D)5
प्र.31- क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है ?
(अ) उत्तर प्रदेश
(ब) मध्यप्रदेश
(स) राजस्थान √
(द) गुजरात
प्र.32- राज्य में थार का मरुस्थल कितने जिलों में फैला है ?
(अ) 15
(ब) 12 √
(स) 14
(द) 10
प्र.33- थार के मरुस्थल का ढाल किस दिशा में है ?
(अ) उत्तर
(ब) पूर्व
(स) दक्षिण
(द) पश्चिम √
प्र.34- विश्व का सबसे धनी मरुस्थल कहा जाता है ?
(अ) थार का मरुस्थल √
(ब) सहारा मरुस्थल
(स) कालाहारी मरुस्थल
(द) इनमें से कोई नहीं
प्र.35- भारतीय महा मरुस्थल का विस्तार किन जिलों में है ?
(अ) नागौर बाड़मेर बीकानेर
(ब) बाड़मेर जैसलमेर पाली
(स) नागौर जोधपुर बाड़मेर
(द) बाड़मेर जैसलमेर बीकानेर √
प्र.36- राजस्थान की जीवन रेखा कहा गया है ?
(अ) हाड़ौती पठार को
(ब) थार मरुस्थल को
(स) पूर्वी मैदानी प्रदेश को
(द) अरावली पर्वतमाला को √
प्र.37- पूर्वी मैदानी प्रदेश में राज्य की कुल जनसंख्या की कितना प्रतिशत निवास करती है ?
(अ) 61%
(ब) 9%
(स) 40% √
(द) 11%

Category: News Tags: ,

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply