Rajasthan General Knowledge : राजस्थान का परिचय

By | January 23, 2024

Rajasthan General Knowledge : राजस्थान का परिचय राजस्थान सामान्य ज्ञान क्विज rajasthan top question in Hindi update daily notes in Hindi pdf 2024

Rajasthan General Knowledge : राजस्थान का परिचय

  1. निम्न में से जैसलमेर जिले का कौनसा गॉव रेगिस्तानी प्रभाग के लिए जाना जाता है-
    – नाचना
  2. दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के दक्कन लाबा पठार क्षेत्र में भैसरोड़गढ़ से लेकर बिजौलिया तक का पठारी भाग कहलाता है-
    – ऊपरमाल
  3. राजस्थान सीमा पर स्थित भारत-पाक की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का नाम है- Rajasthan General Knowledge
    -रेडक्लिफ
  4. ‘सेम’ किस स्थिति से संबंधित है-
    -पारिस्थितिकी में परिवर्तन
  5. लाठा श्रृंखला क्या है-
    -भू-गर्भीय जलपट्टी
  6. कर्नल जेम्स टॉड ने किस पर्वत चोटी को सन्तों का शिखर कहॉ है- Rajasthan GK
    – गरुशिखर
  7. अरावली श्रृखला ने पश्चिम व उतर-पश्चिम में स्थित 12 जिलों में राज्य की कितने प्रतिशत जनसंख्या निवास करती है-
    -40 प्रतिशत
  8. राजस्थान के जिस जिले में सूर्च की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है, वह जिला है-
    -श्रीगंगानगर
  9. राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे बड़ा है-
    -जैसलमेर
  10. राजस्थान में कम वर्षा का कारण अरावली पर्वतमाला की कौनसी स्थिति के कारण है-
    -इसका मानसून के सामान्तर होना
  11. बॉसवाड़ा और डूॅगरपुर का प्राचीन ना है-
    -बागड़
  12. राजस्थान देश में कौनसे भाग में स्थिति है-
    -उत्तरी पश्मिची
  13. राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है-
    -5920 किमी.
  14. राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश से मिलती है, वह है-
    -धौलपुर
  15. राजस्थान की सर्दियों में वर्षा मुख्यतः आती है-
    -पश्चिमी हवाओं से
  16. किस दिशा में राजस्थान में वर्षा की मात्रा में वृद्वि होती है-
    -पश्चिम से दक्षिण पूर्व
  17. राजस्थाना के वे जिले जो अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाते है-
    -श्रीगंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर
  18. राजस्थान के पड़ौसी राज्य है- Rajasthan GK
    पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं गुजरात
  19. राजस्थान में जिले एवं संभाग का युग्म है-
    -33-7
  20. राजस्थान की आकृति है-
    -विषमकोण चतुर्भुज
  21. राजस्थान का अक्षांशीय विस्तार कितना है-
    – 23°3 उत्तरी अक्षांश से -30°12’ उत्तरी अक्षांश तक
  22. राजस्थान का वह जिला जो अंतर्राज्यीय व अन्तर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखाएॅं बनाता है-
    – श्रीगंगानगर
  23. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई लगभग कितनी है-
    -1070 किमी.
  24. शेखावटी के किस भू-भाग में चूनेदानर अधःस्तर अनावृत होने के कारण आसानी से बनाये गये कुएॅं स्थानीय भाषा में क्या कहलाते हैं-
    -जोहड़
  25. शक संवत् के अनुसार 23 जून तथा 23 जुलाई के मध्य के काल को किस माह के रूप में जाना जाता है-
    -आषाढ़
Rajasthan General Knowledge राजस्थान का परिचय

Rajasthan General Knowledge राजस्थान का परिचय

GK Read More : Rajasthan General Knowledge

राजस्थान जनसंख्या एवं साक्षरता

Rajasthan GK नदी एवं बॉध

  1. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर कौनसा है-
    -जोधपुर
  2. राजस्थान के किस क्षेत्र में विंध्य पठार का विस्तार है-
    -दक्षिण-पूर्व
  3. राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तानी सीमा के निकट है-
    – गंगानगर
  4. रेगिस्तान में उत्पन्न वायु भंवर कहलाता है-
    -भूभूल्या
  5. जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है-
    -पंजाब
  6. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापान्तर न्यूनतम होता है-
    -भूमध्य रेखा
  7. जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है, वह है-
    -उत्तर पूर्व में दक्षिण पश्चिम
  8. टरावली श्रेणियों की दूसरे नम्बर की ऊूंची चोटी का नाम है-
    – सेर ( Rajasthan General Knowledge
  9. हड़ौती पठार की मिटटी है-
    -लाल
  10. राजस्थन में बहुधा सूखा एवं अकाल पडने का आधारभूत कारण है-
    -अरावली का दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर प्रसार
  11. सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यन्तता (तीव्रता) वाले जिले है-
    -जैसलमेर, बाड़मेर Rajasthan General Knowledge
  12. राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात व पाकिस्तान से मिलती है-
    -बाड़मेर
  13. थार के मरूस्ािल में न्यून वर्षा का कारण जिन पवनों की अरावली के साथ समानान्तरता है, वे है-
    – अरब सागरीय मानसून
  14. राजस्थान के जिस जिले में 21 जून को सूर्य की सीधी किरणें पड़ती है, वह है-
    -बॉंसवाड़ा
  15. पोकरण किस जिले में स्थित है-
    -जैसलमेर
  16. भारत का सबसे बड़ा राज्य है-
    -राजस्थान
  17. राजस्थान का राज्य पशु कौनसा है-
    -चिंकारा
  18. Rajasthan General Knowledge का राज्य पक्षी कौनसा है-
    -गोड़ावन
  19. राज्य में कौन-सा पक्षी विलुप्ति की कगार पर है-
    -गोड़ावण
Category: Rajasthan GK Tags: ,

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply