Rajasthan GK : राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स जनसंख्या एवं साक्षरता

By | March 7, 2024

Rajasthan GK : राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स जनसंख्या एवं साक्षरता Population 2011 Rajasthan GK Questions and answer GK Quiz General Knowledge Quiz and Ans

जनसंख्या एवं साक्षरता : राजस्थान सामान्य ज्ञान

  • विश्व जनसंख्या 2011-12 में राजस्थान की कुल जनसंख्या का लगभग कितना अंश (प्रतिशत में) है-
    -1.6 प्रतिशत
  • राजस्थान में जनगणना 2011 के अनुसार लिंग अनुपात है (1000 पुरुषों के पीछे स्त्रियों की संख्या)
    -928
  • व्याख्या-वर्ष 2011 में भारत की जनसंख्या 1,21,05,69,573 थी, वहीं राजस्थान की जनसंख्या 6,85,48,437 थी। देश की कुल जनसंख्या में राज्य की जनसंख्या का प्रतिशत 5.66 है।
  • राजस्थान की जनगणना 2011 के अनुसार कौनसा जिला 0-6 आयु वर्ग में सर्वाधिक लिंगानुपात रखता है-
    -प्रतापगढ़
  • भारत सरकार एवं राजस्थान द्वारा 25 मई 2013 को प्रस्तुत जनगणना ऑंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजायिों की सम्मिलित जनसंख्या है-
    – 31.3 प्रतिशत
  • राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बनाइये-
    -जयपुर, भरतपुर ,दौसा और अलवर
  • सर्वाजिधक जनसंख्या घनत्व वाले 5 जिले-
    -जयपुर 595, भरतपुर 503, दौसा 476, अलवर 438, धौलपुर 398
  • न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाले 5 जिले-
    – जैसलमेर 17, बीकानेर 78, बाड़मेर 92, चूरू 147, जोधपुर 161
  • जनगणना 2011 के अंतिम ऑकड़ों के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या में 2001 की तुलना में कितने प्रतिशत वृद्वि हुई हैं‘-
    -21.3 प्रतिशत
  • 2011 की जनसंख्या के अनुसार राजस्थान में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है-
    -कोटा

More Rajasthan Gk : राजस्थान सामान्य ज्ञान

राजस्थान सामान्य ज्ञान : राजस्थान का परिचय

राजस्थान सामान्य ज्ञान : Rajasthan GK नदी एवं बॉध

  • राजस्थान में 2001-2011 के दौरान किस जिले की दशकीय जनसंख्या प्रतिवृद्वि दर न्यूनतम रही-
    -श्रीगंगानगर
  • जनगणना 2011 के अनुसार राज्य की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्वि दर वाले 5 जिले- (प्रतिशत वृद्वि दर)
    -बाडमेर 32.5, जैसलमेर 31.8, जोधपुर 27.7, बॉसवाडा 26.5 , जयपुर 26.2
  • न्यूनतम वृद्वि दर वाले 5 जिले-
    -गंगानगर 10.0, झुन्झुनूं 11.7, पाली 11.9, बूॅंदी 15.4 चित्तौड़गढ़ 16.1
  • जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल साक्षरता दर हैं-
    – 66.1 प्रतिशत
  • 2011 की जनगणना के अनुसार सबसे कम साक्षरता वाला जिला है-
    -जालौर
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला है-
    -धौलपुर
  • 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या है (अलवर/जोधपुर/बीकानेर/अजमेर)-
    -जोधपुर
  • राजस्थान के किस जिले की सबसे कम नगरीय जनसंख्या हैं-
    -प्रतापगढ़
  • जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है-
    -छठा
  • राजस्थान में जनजातियों में संख्या की दृष्टि से दूसरे नम्बर पर है-
    -भील
  • साक्षरता दर अर्जित करना 11वीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य रहा-
    -83 प्रतिशत
  • राजस्थान में 2011 में महिला साक्षरता दर कितनी रही-
    -52.1 प्रतिशत
  • क्रमशः सर्वाधिक और न्यून साक्षरता वाले जिलों के नाम है-
    Rajasthan GK : राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स जनसंख्या एवं साक्षरता

    Rajasthan GK : राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स जनसंख्या एवं साक्षरता

    -कोटा: बॉंसवाडा

  • राजस्थान में सर्वाधिक साक्षरता प्रतिशत कौनसे जिले का है-
    -कोटा-76.6 प्रतिशत
  • वर्ष 2011 में राजस्थान में सर्वोच्च महिला साक्षरता किस जिले में अंकित की गई-
    -कोटा
  • राजस्थान में इनमें से कौनसा जिला 2011 में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व रखता है-
    -जयपुर
  • राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या है-
    -जैसलेमेर
  • राजस्थान में जनसंख्या का सबसे कम घनत्व किस जिले में हैं-
    -जैसलमेर
  • आदिवासी जनसंख्या में राजस्थान में सर्वाधिक भाग है-
    -मीणा
  • राज्य में न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला है-
    -जालौर
  • राजस्थान का सबसे कम साक्षर वाला जिला कौनसा है-
    -बॉंसवाड़ा
  • राजीव गॉंधी जनसंख्या मिशन की स्थापना कब की गई-
    -5 जुलाई, 2001
  • उतर भारत का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौनसा है-
    – अजमेर
  • राजस्थान का सबसे पहला आदिवासी साक्षर जिला कौनसा है-
    – डूॅंगरपुर
  • भारत का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर जिला है-
    -अजमेर
  • राजस्थान का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर आदिवासी जिला-
    -डूॅंगरपुर
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है-
    -जयपुर
  • राजस्थान सामान्य ज्ञान भारत का सर्वप्रथम पूर्ण साक्ष्र जिला है-
    -अजमेर
  • 2011 की अंतिम ऑंकड़ों के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या कितनी है-
    -6,85,48,437
  • 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला-
    -जयपुर

Rajasthan GK : राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स जनसंख्या एवं साक्षरता

Category: Rajasthan GK Tags: ,

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply