General Science Hindi सामान्य विज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न

By | January 18, 2024

General Science Hindi सामान्य विज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ’s (Multiple choice questions) General Science PDF Notes 2023 Update

General Science Hindi सामान्य विज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न

सामान्य विज्ञान : फल विज्ञान

  • किस राष्ट्रीय फल का फलों का राजा कहा जाता है – आम
  • आम में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा मंे पाया जाता है – विटामिन ए व सी
  • राष्ट्रीय काजू अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – देहरादून उत्तरांचल
  • कौन सा फल ‘गरीबों का सेब’ नाम से विख्यात है – अमरूद
  • बटरफ्रूट के नाम से कौन जाना जाता है – ऐवोकेडो
  • किस फल को ‘गरीबों का मेवा’ कहते है – बेर
  • ‘अंगूर का बगीचा’ किसे कहते है – नासिक को
  • भारत में काजू उत्पादन मंेे कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर है – केरल
  • फलों के पकाने में प्रयोग होने वाली गैस कौन सी है – ईथाइलीन

सामान्य विज्ञान : विटामिन General Science Hindi सामान्य विज्ञान

  • अब तक कितने विटामिनों की खोज की जा चुकी है – 20 से अधिक
  • विटामिन ए का रासायनिक नाम क्या है – रेटिनाल
  • विटामिन ए व बी का खोजकर्ता कौन है – मैकुलन
  • शरीर के किस भाग में भविष्य के लिए विटामिन ए भण्डारित होता है – लीवर (यकृत)
  • विटामिन ‘बी’ के अब तक कितने घटकों की खोज की जा चुकी है – 18 घटकों की
  • विटामिन ‘बी’ को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है – बी-काम्पलेक्स
  • विटामिन ‘बी1’ का रासायनिक नाम क्या है – थायमिन
  • विटामिन बी1 का दूसरा नाम क्या है – एन्टीन्यूराइटिक या एन्टीबेरी
  • सन् 1897 मंे किस वैज्ञानिक ने बेरी-बेरी रोग का पता लगाया था – ईज्कमान
  • यह प्रोटीन के पाचन हेतु आवश्यक होता है इसिलिए इसे प्रोटीन भी कहते है।
  • यह रक्त में ऐसी शक्ति उत्पन्न करता है कि जिससे संक्रामक रोग नहीं हो पाते है – विटामिन-बी
  • गर्भ में पल रहे बच्चे के स्नायु तनत्र को कौन सा विटामिन स्वस्थ रखता है – फोलिक अम्ल
  • विटामिन -बी12 का रासायनिक नाम क्या है – सायनोकोबालामिन
  • कौन सा विटामिन प्रकृति में पाया जाने वाला पहला पदार्थ है जिसमें कोबाल्ट
    होता है – विटामिन-बी12 General Science Hindi सामान्य विज्ञान
  • विटामिन-बी12 को निर्मित करनें मंे कौन सा सुक्ष्मजीवी उपयोगी होता है – यीस्ट
  • विटामिन-बी12 किसमें प्रचुर मात्रा में मिलता है – मछलियांे के जिगर के तेल मंे
  • विटामिन-बी12 की कमी से कौन सा रोग होता है – अरक्तता ऐसे शाकाहारी लोग जो मांस, मछली, अण्डों आदि के अलावा दूध से बने
  • खाद्य पदार्थो का सेवन बिल्कुल नहीं करते है। उनसे किस विटामिन की कमी होने का खतरा सर्वाधिक रहता है – विटामिन-बी12
  • एक शराबी व्यक्ति के शरीर में किस विटामिन की कमी हो जाती है – विटामिन – सी
  • सर्दी होने पर एस्प्रिन या एण्टीबॉयोटिक का प्रयोग करते समय साथ में किस विटामिन का प्रयोग करते है। जिससे उन दवाओं का असर बढ़ जाता है – विटामिन – सी
  • विटामिन-सी व डी की खोज किसने की थी – हापकिन्स
  • विटामिन-डी का रासायनिक नाम क्या है – कैल्सिफैराल
  • विटामिन-ई का रासायनिक नाम क्या है – टोकोफेरॉल
  • विटामिन-के का रासायनिक नाम क्या है – फिनोक्विनोन
  • हेमोरेजिस नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन-के
  • विटामिन-एच का रासायनिक नाम क्या है – बायोटिन
  • विटामिन-पी का रासायनिक नाम क्या है – ऐरिओडिक्टियोल
  • विटामिन-एफ की कमीं से कौन सा रोग होता है – त्वचा रोग, ह्दय रोग, क्षय रोग सामान्य विज्ञान

विविध सामान्य विज्ञान ( General Science Hindi सामान्य विज्ञान

  • अधिक श्रम करने वाले व्यक्ति के भोजन में अधिक मात्रा होनी चाहिए – कार्बोहाइड्रेड
  • सबसे अधिक कार्बोहाइड्रेड किस अनाज में पायी जाती है – चावल
  • कार्बोहाइड्रेड पाचन के पश्चात किस में बदल जाता है – ग्लुकोज
  • वसा पाचन के पश्चात् किसमंे बदल जाती है – वसीय अम्ल
  • भोजन का कौनसा भाग यूरिया बनाता है – प्रोटीन
  • सबसे अधिक प्रोटीन होता है – सोयाबीन
  • विटामिन्स है – कार्बनिक योगिक General Science Hindi सामान्य विज्ञान
  • विटामिन c का रासायनिक नाम है – एस्कॉर्बिक अम्ल
  • कौनसा विटामिन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाता है – विटामिन-सी
  • धूप में बैठने से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है – विटामिन-डी
  • प्रजनन अंगों की शक्ति बढाने का कार्य है – विटामिन-ई
  • पित्त का निर्माण किस अंग में हेाता है – यकृत में
  • रक्त का थक्का बनाने वाला सहायक विटामिन है – विटामिन – के
  • एनीमिया रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन-बी12
  • जिरोप्थेलेमीया रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन-ए
  • बेरी-बेरी रोग कौनसे विटामिन से होता है – विटामिन-बी1
  • जीवद्रव्य के निर्माण मे कौनसा खनिज काम में आता है – फास्फोरस
  • दूध का पाश्युराइजेशन का अर्थ है – दूध को 600 ब् तक गर्म करना
  • क्वाशिओरकर रोग का कारण है – प्रोटीन की कमी
  • एक कोयले के नमूने में कार्बन-14 का 1/8 वां भाग है तब उसकी आयु होगी – 16710 वर्ष
  • गलग्रन्थि की खराबी के जाँच के लिए किसका उपयोग किया जाता है – आयोडीन-131
  • कैंसर रोग में चिकित्सा के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है – कोबाल्ट-60

टीके की खोज की थी – एडवर्ड जेनर नें (General Science Hindi सामान्य विज्ञान

  • स्टेथोस्कोप का आविष्कारक – लैनेथ General Science Hindi सामान्य विज्ञान
  • रक्त परिसंचरण तंत्र का संकलन किया था – विलियम हार्वे
  • पेनीसीलीप का अविष्कार किसने किया था – फ्लंेमिग
  • पॉलियो टीका किसने दिया – जॉन साल्क
  • मधुमेह रोग कौनसे हार्मोन्स की कमी के करण हेाता है – इंसुलीन
  • एटिसेप्टीक सर्जरी के जनक – जोसफ लिस्टर
  • बी. सी. जी. का टीका कौनसी बिमारी में काम आता है – टी. बी. (क्षय)
  • डी. पी. टी. का टीका कौनसी तीन बिमारियों का ईलाज होता है – डीप्टीथीरीया, काँली खासी व टिटनेस
  • राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कितने टीके लगाने आवश्यक है – 6
  • मनुष्य को प्रतिदिन कितने कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता होती है – 2100-2400 कैलोरी
  • वक्ष/सीने में पसलियों की संख्या – 12 जोड़ी
  • सबसे मजबूत हड्डी का नाम – जबड़ा
  • ह्यूमस व रेडीयो-अलना स्थित होती है – हाथ में
  • फिमर व टिबीयो-फिबुला स्थित होती है – पांव में
  • पाचन की प्रक्रिया कौनसे अंग से प्रारम्भ होती है – मुंह में
  • भोजन का अवशोषण होता है – बड़ी आंत में
  • आंसुओं में कौनसा एन्जाइम पाया जाता है – लाइसोजाइम
  • हाइड्रोफोबिया बिमारी से ग्रसित व्यक्ति की पहचान की जाती है – पानी द्वारा
  • नींद का अध्ययन किया जाता है – भ्लचदवसवहल
  • ह्दय की गति को नियन्त्रण करता है – पेस मेकर
  • ग्लूकोमा व ट्रेकेमा कौनसे अंग की बिमारियां है – आंख
  • पीलीया से कौनसा अंग प्रभावित होता है – यकृत
  • एग्जीमा कौनसे अंग की बिमारी है – त्वचा
  • हेफीवर रोग किस कारण से होता है – परागकण
  • पायरीया कौनसे अंग की बिमारी है – दांतो की
  • रक्त से संबधित आनुवंशिक रोग है – हिमोफिलीया
  • मनुष्य की आँख देख सकती है – 100 माइक्रोन
  • मलेरिया रोग फैलाता है – मादा एनेफ्लीज मच्छर
  • डेंगू फीवर रोग का मुख्य कारक है – वायरस
  • जीभ पर स्वाद कलिकाएं कितने प्रकार की होती है – 4
  • मनुष्य एक मिनट में श्वास लेता है – 16 बार
  • रक्तदान करते समय दिये जाने वाले रक्त की मात्रा – 350उस वत 1 नदपज
  • मानव शरीर का सबसे कठोरतम अंग – दांतो का इनेमल

रक्त की कब्रगाह किसे कहा जाता है – प्लीहा (General Science Hindi

  • संकट अवस्था का हार्मोन्स कहलाता है – एड्रीनल हार्मोन्स
  • नर हार्मोन्स का नाम – टेस्टोस्टेरॉन
  • मादा हार्मोन्स का नाम – प्रोजेस्टेरॉन
  • त्वचा में कौनसा विटामिन बनता है – विटामिन-डी
  • रक्त में कौनसा तत्व होता है – लौहा
  • शरीर का तापमान नियंत्रण करता है – हाइपोथेलेमस द्वारा
  • हल्दी पौधों के कौनसे भाग से प्राप्त होती है – प्रकन्द
  • पालक की पत्तियों मंें पाया जाता है – आयरन
  • मानव निर्मित धान का नाम क्या है – ट्रिटेकेल
  • दाल चीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त होती है – छाल
  • आभासी फल का नाम क्या है – सेव General Science Hindi सामान्य विज्ञान
  • कुनैन किस पेड़ की छाल द्वारा मिलती है – सिनकोना आफीयीनेलीस
  • आलू के भूमिगत अपरिवर्तित तने को कहा जाता है – कन्द
  • तने की वृद्धि दर मापी जाती है – आक्येनोमीटर द्वारा
  • पत्तियो द्वारा कौन रंग अवशोषित नहंी होता है – हरा
  • तम्बाकू में कौनसा एल्कोलायड पाया जाता है – निकोटीन
  • फूलों का सर्वधन विज्ञान को क्या कहतंें हेै – फ्लोरीकल्चर
  • राष्ट्रीय वानस्पतिक शोध संस्थान स्थित है – लखनऊ
  • अफीम प्राप्त की जाती है – कच्चे फलों द्वारा General Science Hindi सामान्य विज्ञान
  • सुगन्धित पुष्प में परागण किसके द्वारा होता है – कीट द्वारा
  • कम समय मं पकनें वाली तथा दो फसलों के बीच उगाये जाने वाली फसल क्रॉप को कहते है – कैंचक्रॉप
  • दलहनी पौधे की जड़ में पाया जाने वाला बैक्टीरिया का नाम – राइजोबियम
  • मुख्य फसल को कीट व व्याधियों से बचाने हेतु चारो और उगाई जानें वाली फसल को कहते है – ट्रेप-क्रॉप
Category: gk in hindi Tags: ,

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply