General Science Hindi सामान्य विज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न MCQ’s (Multiple choice questions) General Science PDF Notes 2023 Update
General Science Hindi सामान्य विज्ञान – प्रतियोगी परीक्षाओं के महत्वपूर्ण प्रश्न
GkGyan.in : Contents
सामान्य विज्ञान : फल विज्ञान
- किस राष्ट्रीय फल का फलों का राजा कहा जाता है – आम
- आम में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा मंे पाया जाता है – विटामिन ए व सी
- राष्ट्रीय काजू अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है – देहरादून उत्तरांचल
- कौन सा फल ‘गरीबों का सेब’ नाम से विख्यात है – अमरूद
- बटरफ्रूट के नाम से कौन जाना जाता है – ऐवोकेडो
- किस फल को ‘गरीबों का मेवा’ कहते है – बेर
- ‘अंगूर का बगीचा’ किसे कहते है – नासिक को
- भारत में काजू उत्पादन मंेे कौन सा राज्य सर्वोच्च स्थान पर है – केरल
- फलों के पकाने में प्रयोग होने वाली गैस कौन सी है – ईथाइलीन
सामान्य विज्ञान : विटामिन General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- अब तक कितने विटामिनों की खोज की जा चुकी है – 20 से अधिक
- विटामिन ए का रासायनिक नाम क्या है – रेटिनाल
- विटामिन ए व बी का खोजकर्ता कौन है – मैकुलन
- शरीर के किस भाग में भविष्य के लिए विटामिन ए भण्डारित होता है – लीवर (यकृत)
- विटामिन ‘बी’ के अब तक कितने घटकों की खोज की जा चुकी है – 18 घटकों की
- विटामिन ‘बी’ को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है – बी-काम्पलेक्स
- विटामिन ‘बी1’ का रासायनिक नाम क्या है – थायमिन
- विटामिन बी1 का दूसरा नाम क्या है – एन्टीन्यूराइटिक या एन्टीबेरी
- सन् 1897 मंे किस वैज्ञानिक ने बेरी-बेरी रोग का पता लगाया था – ईज्कमान
- यह प्रोटीन के पाचन हेतु आवश्यक होता है इसिलिए इसे प्रोटीन भी कहते है।
- यह रक्त में ऐसी शक्ति उत्पन्न करता है कि जिससे संक्रामक रोग नहीं हो पाते है – विटामिन-बी
- गर्भ में पल रहे बच्चे के स्नायु तनत्र को कौन सा विटामिन स्वस्थ रखता है – फोलिक अम्ल
- विटामिन -बी12 का रासायनिक नाम क्या है – सायनोकोबालामिन
- कौन सा विटामिन प्रकृति में पाया जाने वाला पहला पदार्थ है जिसमें कोबाल्ट
होता है – विटामिन-बी12 General Science Hindi सामान्य विज्ञान - विटामिन-बी12 को निर्मित करनें मंे कौन सा सुक्ष्मजीवी उपयोगी होता है – यीस्ट
- विटामिन-बी12 किसमें प्रचुर मात्रा में मिलता है – मछलियांे के जिगर के तेल मंे
- विटामिन-बी12 की कमी से कौन सा रोग होता है – अरक्तता ऐसे शाकाहारी लोग जो मांस, मछली, अण्डों आदि के अलावा दूध से बने
- खाद्य पदार्थो का सेवन बिल्कुल नहीं करते है। उनसे किस विटामिन की कमी होने का खतरा सर्वाधिक रहता है – विटामिन-बी12
- एक शराबी व्यक्ति के शरीर में किस विटामिन की कमी हो जाती है – विटामिन – सी
- सर्दी होने पर एस्प्रिन या एण्टीबॉयोटिक का प्रयोग करते समय साथ में किस विटामिन का प्रयोग करते है। जिससे उन दवाओं का असर बढ़ जाता है – विटामिन – सी
- विटामिन-सी व डी की खोज किसने की थी – हापकिन्स
- विटामिन-डी का रासायनिक नाम क्या है – कैल्सिफैराल
- विटामिन-ई का रासायनिक नाम क्या है – टोकोफेरॉल
- विटामिन-के का रासायनिक नाम क्या है – फिनोक्विनोन
- हेमोरेजिस नामक रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन-के
- विटामिन-एच का रासायनिक नाम क्या है – बायोटिन
- विटामिन-पी का रासायनिक नाम क्या है – ऐरिओडिक्टियोल
- विटामिन-एफ की कमीं से कौन सा रोग होता है – त्वचा रोग, ह्दय रोग, क्षय रोग सामान्य विज्ञान
विविध सामान्य विज्ञान ( General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- अधिक श्रम करने वाले व्यक्ति के भोजन में अधिक मात्रा होनी चाहिए – कार्बोहाइड्रेड
- सबसे अधिक कार्बोहाइड्रेड किस अनाज में पायी जाती है – चावल
- कार्बोहाइड्रेड पाचन के पश्चात किस में बदल जाता है – ग्लुकोज
- वसा पाचन के पश्चात् किसमंे बदल जाती है – वसीय अम्ल
- भोजन का कौनसा भाग यूरिया बनाता है – प्रोटीन
- सबसे अधिक प्रोटीन होता है – सोयाबीन
- विटामिन्स है – कार्बनिक योगिक General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- विटामिन c का रासायनिक नाम है – एस्कॉर्बिक अम्ल
- कौनसा विटामिन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाता है – विटामिन-सी
- धूप में बैठने से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है – विटामिन-डी
- प्रजनन अंगों की शक्ति बढाने का कार्य है – विटामिन-ई
- पित्त का निर्माण किस अंग में हेाता है – यकृत में
- रक्त का थक्का बनाने वाला सहायक विटामिन है – विटामिन – के
- एनीमिया रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन-बी12
- जिरोप्थेलेमीया रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन-ए
- बेरी-बेरी रोग कौनसे विटामिन से होता है – विटामिन-बी1
- जीवद्रव्य के निर्माण मे कौनसा खनिज काम में आता है – फास्फोरस
- दूध का पाश्युराइजेशन का अर्थ है – दूध को 600 ब् तक गर्म करना
- क्वाशिओरकर रोग का कारण है – प्रोटीन की कमी
- एक कोयले के नमूने में कार्बन-14 का 1/8 वां भाग है तब उसकी आयु होगी – 16710 वर्ष
- गलग्रन्थि की खराबी के जाँच के लिए किसका उपयोग किया जाता है – आयोडीन-131
- कैंसर रोग में चिकित्सा के लिए किस समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है – कोबाल्ट-60
टीके की खोज की थी – एडवर्ड जेनर नें (General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- स्टेथोस्कोप का आविष्कारक – लैनेथ General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- रक्त परिसंचरण तंत्र का संकलन किया था – विलियम हार्वे
- पेनीसीलीप का अविष्कार किसने किया था – फ्लंेमिग
- पॉलियो टीका किसने दिया – जॉन साल्क
- मधुमेह रोग कौनसे हार्मोन्स की कमी के करण हेाता है – इंसुलीन
- एटिसेप्टीक सर्जरी के जनक – जोसफ लिस्टर
- बी. सी. जी. का टीका कौनसी बिमारी में काम आता है – टी. बी. (क्षय)
- डी. पी. टी. का टीका कौनसी तीन बिमारियों का ईलाज होता है – डीप्टीथीरीया, काँली खासी व टिटनेस
- राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत कितने टीके लगाने आवश्यक है – 6
- मनुष्य को प्रतिदिन कितने कैलोरी ऊर्जा की आवश्यकता होती है – 2100-2400 कैलोरी
- वक्ष/सीने में पसलियों की संख्या – 12 जोड़ी
- सबसे मजबूत हड्डी का नाम – जबड़ा
- ह्यूमस व रेडीयो-अलना स्थित होती है – हाथ में
- फिमर व टिबीयो-फिबुला स्थित होती है – पांव में
- पाचन की प्रक्रिया कौनसे अंग से प्रारम्भ होती है – मुंह में
- भोजन का अवशोषण होता है – बड़ी आंत में
- आंसुओं में कौनसा एन्जाइम पाया जाता है – लाइसोजाइम
- हाइड्रोफोबिया बिमारी से ग्रसित व्यक्ति की पहचान की जाती है – पानी द्वारा
- नींद का अध्ययन किया जाता है – भ्लचदवसवहल
- ह्दय की गति को नियन्त्रण करता है – पेस मेकर
- ग्लूकोमा व ट्रेकेमा कौनसे अंग की बिमारियां है – आंख
- पीलीया से कौनसा अंग प्रभावित होता है – यकृत
- एग्जीमा कौनसे अंग की बिमारी है – त्वचा
- हेफीवर रोग किस कारण से होता है – परागकण
- पायरीया कौनसे अंग की बिमारी है – दांतो की
- रक्त से संबधित आनुवंशिक रोग है – हिमोफिलीया
- मनुष्य की आँख देख सकती है – 100 माइक्रोन
- मलेरिया रोग फैलाता है – मादा एनेफ्लीज मच्छर
- डेंगू फीवर रोग का मुख्य कारक है – वायरस
- जीभ पर स्वाद कलिकाएं कितने प्रकार की होती है – 4
- मनुष्य एक मिनट में श्वास लेता है – 16 बार
- रक्तदान करते समय दिये जाने वाले रक्त की मात्रा – 350उस वत 1 नदपज
- मानव शरीर का सबसे कठोरतम अंग – दांतो का इनेमल
रक्त की कब्रगाह किसे कहा जाता है – प्लीहा (General Science Hindi
- संकट अवस्था का हार्मोन्स कहलाता है – एड्रीनल हार्मोन्स
- नर हार्मोन्स का नाम – टेस्टोस्टेरॉन
- मादा हार्मोन्स का नाम – प्रोजेस्टेरॉन
- त्वचा में कौनसा विटामिन बनता है – विटामिन-डी
- रक्त में कौनसा तत्व होता है – लौहा
- शरीर का तापमान नियंत्रण करता है – हाइपोथेलेमस द्वारा
- हल्दी पौधों के कौनसे भाग से प्राप्त होती है – प्रकन्द
- पालक की पत्तियों मंें पाया जाता है – आयरन
- मानव निर्मित धान का नाम क्या है – ट्रिटेकेल
- दाल चीनी पेड़ के किस भाग से प्राप्त होती है – छाल
- आभासी फल का नाम क्या है – सेव General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- कुनैन किस पेड़ की छाल द्वारा मिलती है – सिनकोना आफीयीनेलीस
- आलू के भूमिगत अपरिवर्तित तने को कहा जाता है – कन्द
- तने की वृद्धि दर मापी जाती है – आक्येनोमीटर द्वारा
- पत्तियो द्वारा कौन रंग अवशोषित नहंी होता है – हरा
- तम्बाकू में कौनसा एल्कोलायड पाया जाता है – निकोटीन
- फूलों का सर्वधन विज्ञान को क्या कहतंें हेै – फ्लोरीकल्चर
- राष्ट्रीय वानस्पतिक शोध संस्थान स्थित है – लखनऊ
- अफीम प्राप्त की जाती है – कच्चे फलों द्वारा General Science Hindi सामान्य विज्ञान
- सुगन्धित पुष्प में परागण किसके द्वारा होता है – कीट द्वारा
- कम समय मं पकनें वाली तथा दो फसलों के बीच उगाये जाने वाली फसल क्रॉप को कहते है – कैंचक्रॉप
- दलहनी पौधे की जड़ में पाया जाने वाला बैक्टीरिया का नाम – राइजोबियम
- मुख्य फसल को कीट व व्याधियों से बचाने हेतु चारो और उगाई जानें वाली फसल को कहते है – ट्रेप-क्रॉप