नाना पाटेकर जीवनी उम्र, पत्नी, परिवार, बच्चे | Nana Patekar Biography in Hindi

By | February 2, 2024

नाना पाटेकर जीवनी उम्र, पत्नी, परिवार, बच्चे | Nana Patekar Biography in Hindi. नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे हैं नाना पाटेकर फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से कार्यरत है| Business, Wife, Daughter, Son, Film, Song, Girlfriend, Income, Car, Hobbies नाना पाटेकर अपनी बेहतरीन एक्टिंग और आवाज के लिए जाने जाते हैं लोग उनकी फिल्मों को और उनकी आवाज को सुनना काफी पसंद करते हैं ,आज के इस ब्लॉग में हम नाना पाटेकर के जीवन परिचय के बारे में बात करने वाले हैं|

जीवनी
वास्तविक नामविश्वनाथ पाटेकर
उपनामलाला लल्ला लोरी
पेशाअभिनेता, लेखक, परोपकारी और फिल्म निर्माता
फिजिकल स्टैट्स और बहुत कुछ
ऊंचाई (लगभग)सेंटीमीटर में– 170 सेमी मीटर में– 1.70m फुट इंच में– 5′ 7″
लगभग वजन।)किलोग्राम में– 70 किग्रा पाउंड में– 154 पाउंड
आँखों का रंगगहरा भूरा
नाना पाटेकर जीवनी उम्र, पत्नी, परिवार, बच्चे | Nana Patekar Biography in Hindi

नाना पाटेकर की वाइफ और बच्चे (Nana Patekar wife and children)

नाना पाटेकर का विवाह है नीलकंठी से हुआ था जो कि एक बैंक में कार्य किया करती थी दोनों दंपति के दो बेटे भी थे जिनमें से एक बेटे का निधन हो चुका है,हालांकि दोनों कपल के बीच अब तलाक हो चुका है, उनके एक बेटे का नाम मल्हार पाटेकर है|

नाना पाटेकर जीवनी उम्र, पत्नी, परिवार, बच्चे | Nana Patekar Biography in Hindi
नाना पाटेकर जीवनी उम्र, पत्नी, परिवार, बच्चे | Nana Patekar Biography in Hindi

नाना पाटेकर की शिक्षा (Education) –

नाना पाटेकर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के स्मृति विद्यालय से प्राप्त की थी जिसके बाद उन्होंने अपने आगे की शिक्षा के लिए मुंबई के सर जेजे इंस्ट्रूमेंट ऑफ अप्लाइड आर्ट्स कॉलेज में एडमिशन लिया जहां पर उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की |

नाना पाटेकर का फिल्मी करियर (Film career) –

नाना पाटेकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1978 में की थी उन्होंने अपनी पहली फिल्म मुजफ्फर अली द्वारा निर्देशित फिल्म दमन में काम किया था इस फिल्म में उनके साथ फारूक शेख और स्मिता पाटिल जैसे एक्ट्रेस काम कर रहे थे|

इसके बाद नाना पाटेकर ने एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया जिसमें वे हिंदी मराठी तमिल तेलुगू पंजाबी उर्दू गुजराती भाषाओं की फिल्में शामिल है|

नाना पाटेकर का तनुश्री दत्ता से जुड़ा विवाद (Controversy related to Nana Patekar Kaltanushree Dutta)

हॉर्न ओके प्लीज नाम के गाने के दौरान अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच में किसिंग सीन था लेकिन तनुश्री दत्ता ने वह सीन करने से मना कर दिया जिसके बाद में तनुश्री दत्ता ने फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता पर शिकायत दर्ज की थी|

इसके बाद अक्टूबर 2018 में वापस से तनुश्री ने मी टू मूवमेंट के अंतर्गत नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया कि साल 2008 में फिल्म शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था|

Category: News Tags:

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply