Rajasthan GK in Hindi Top 2000 Question & Answers

By | March 7, 2024

Rajasthan GK in Hindi Top 2000 Question & Answers Rajasthan in GKHindi language General Knowledge rajasthan gk book राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी में

Rajasthan GK in Hindi Top 2000 Question & Answers

प्रश्न 1- पश्चिमी बालू का मुक्त मरुस्थलीय क्षेत्र में किस काल की अवसादी चट्टानों का बाहुल्य है?
【अ】 पाषाण युग
【ब】 tarsiyri or plistosin yug 🌹
【स】 मध्य पाषाण काल
【द】 नवपाषाण काल

प्रश्न 2- राजस्थान के उत्तर-पश्चिम अशिष्ट मैदानी प्रदेश की मुख्य नदी कौन सी है? Rajasthan GK in Hindi
【अ】 जवाई
【ब】 लुनी🌹
【स】 पश्चिम बनास
【द】 सुकड़ी

प्रश्न 3- राजस्थान के किस दिशा में सतलुज और व्यास नदियों के मैदान है? Rajasthan GK in Hindi
【अ】 उत्तर एवं उत्तर पश्चिम🌹
【ब】 उत्तर एवं दक्षिण
【स】 उत्तर एवं पूर्व
【द】 पश्चिम में पुर

प्रश्न 4 अकल वुड फॉसिल पार्क किस प्राकृतिक विभाग में स्थित है-?
【अ】 पूर्वी मैदानी बाग
【ब】 दक्षिणी पूर्वी पठारी भाग
【स】 मध्यवर्ती पहाड़ी प्रदेश
【द】 उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग🌹

प्रश्न 5- उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला राजस्थान की सीमा पर स्थित है?
【अ】 इटावा
【ब】 मथुरा🌹
【स】 मैनपुरी
【द】 सिटी नागौर*

प्रश्न -6. चेकोस्लाविया से राजस्थान कितना गुना बड़ा है
अ. तीन 🌹
ब. ढाई
स. सात
द. लगभग बराबर
व्याख्या : इंग्लंड से दुगना,, जापान और जर्मनी के बराबर, श्रीलंका से पांच गुना और, इजरायल से 17 गुना है

प्रश्न 7. राजस्थान के लगभग मध्य मे कोनसा गांव है
अ. हसोलाव (नागौर )
ब. मकराना (नागौर )🌹
स. कापड़ौद (नागौर )
द. ब्यावर (अजमेर )

व्याख्या : मकराना गांव लगभग मध्य मे है, यहां का संगमरमर भी प्रसिद्ध है!

प्रश्न 8. निम्न मे से कोनसा जिला अंतवर्ती जिला नहीं है
अ. दौसा
ब. राजसमंद
स. बूंदी
द. भीलवाड़ा🌹

व्याख्या : भीलवाड़ा जिला, मध्य -प्रदेश के साथ सीमा लगाता है!

प्रश्न 9. लगभग 78° पूर्वी देशांतर रेखा किस जिले से गुजरती है
अ. जैसलमेर
ब. भरतपुर
स. धौलपुर 🌹
द . गंगानगर

व्याख्या : 70° पूर्वी देशांतर रेखा जैसलमेर से तथा 78° पूर्वी धौलपुर से गुजरती है!

प्रश्न 10. हरियाणा का कोनसा जिला राजस्थान का सीमावर्ती है
अ . शिवपुरी
ब. दाहोद
स . महेंद्रगढ़ 🌹
द . गुना

*व्याख्या : शिवपुरी जिला मध्य प्रदेश का है
गुना भी मध्य प्रदेश का है
दाहोद गुजरात का है !!*

Rajasthan GK 1500 महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन


11. “रघुनाथगढ़” किस जिले में है?
A. सीकर✅
B. अलवर
C. जयपुर
D. जैसलमेर

12. मेसा पठार किस जिले में है?
A. सिरोही
B. सीकर
C. चित्तौड़गढ़✅
D. बांसवाड़ा

13. मेसा पठार की कुल ऊंचाई कितनी है?
A.610
B.620 ✅
C.520
D.720

14.जऱगा (उदयपुर),रागा(सीकर) के पहाड़ी भाग को क्या कहते है ?
A. शेखावाटी
B. देशहरो✅
C. भोमट
D. थली

15.”वन की आशा” किसको कहते है?
A.चम्बल
B.बनास✅
C.माही
D.साबरमती

16.”सोनलगढ़”किस दुर्ग का अन्य नाम है?
A.आबू दुर्ग
B.जालौर दुर्ग✅
C.भरतपुर दुर्ग
D.गागरोण दुर्ग

17.राजस्थान की पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई कितनी है? Rajasthan GK in Hindi
A.826
B.869✅
C.1070
D.इनमे से कोई नही।

18.अरावली पर्वत की चौड़ाई कहा से बढ़ती है?
A.उदयपुर✅
B.राजसमन्द
C.पाली
D.सिरोही

19.राजस्थान में कुल कितने रेगिस्तान है?
A.58
B.60
C.61.11✅
D.62

20.आबू पर्वत श्रंखला में स्थित अचलगढ़ की कितनी ऊंचाई है? Rajasthan GK in Hindi
A.1380✅
B.1530
C.1250
D.1630

21.क्षेत्रफल की दृष्टि से आरोही क्रम में जिलों का सही क्रम है❓
A दौसा, धौलपुर, राजसमन्द, डूंगरपुर
B धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, राजसमन्द🌹✔
C धौलपुर, राजसमन्द, दौसा, डूंगरपुर
D डूंगरपुर, धौलपुर, राजसमन्द, दौसा

22. “हाड़ौती “में कौनसा जिला नही है❓
A कोटा
B बारां
C प्रतापगढ़🌹✔
D बूंदी

23. देशांतरीय स्थिति के अनुसार राजस्थान में पूर्वी और पश्चिमी भाग के समय मे लगभग कितने मिनट का अंतर है❓
A 30
B24
C36🌹✔
D28

24. राजस्थान के पूर्वी भाग में जिलों की संख्या है❓
A22
B24
C28
D20🌹✔

25. पथरीला (हम्माद मरुस्थल इस जिले में स्थित नही है❓
A. जोधपुर
B बाड़मेर
C जैसलमेर
D बीकानेर🌹✔

26. आडावाला पर्वत (अरावली का ही भाग) स्थित है❓
A बूंदी🌹✔
B राजसमन्द
C प्रतापगढ़
D अजमेर

27. केसर बड़ारण का बाग स्थित है❓
A जयपुर🌹✔ वर्तमान में इसे रामबाग उद्यान नाम से जाना जाता है*
B जोधपुर
C उदयपुर
D अजमेर

28. 3 ठिकानों के अंतर्गत लावा ठिकाना वर्तमान में किस जिले में है❓
A अलवर
B जयपुर
C टोंक🌹✔
D बांसवाड़ा

29. राजस्थान के एकीकरण के कितने चरणों का उद्धघाटन N. V, गॉडगिल द्वारा किया गया❓
A एक
B दो🌹✔
C तीन
D चार

30. पूर्वी राजस्थान (25 मार्च 1948 को गठित )की राजधानी रखी गयीं
A जयपुर
B बूंदी
C अलवर
D कोटा🌹✔

राजस्थान जीके

1. निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है-
(1) लश्कर-ए-तैयबा – पाकिस्तान
(2) हक्कानी नेटवर्क-अफगानिस्तान
(3) अल-शबाब – सोमालिया
(4) उपरोक्त सभी

2. 3 अक्टूबर को प्रधान न्यायधीश दीपक मिश्रा के स्थान पर जस्टिस रंजन गोगोई भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के संबंध में संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख किया गया है?
(1) अनुच्छेद 124 (2) अनुच्छेद 125
(3) अनुच्छेद 126 (4) अनुच्छेद 127

3. किस मंदिर की 800 साल पुरानी प्रथा को तोड़ते हुए उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के प्रवेश को वैध ठहराया है-
(1) तिरुपति मंदिर (2) ऋषभदेव मंदिर
(3) केरल का सबरीमाला मंदिर (4) अक्षरधाम मंदिर

4. किस भारतवंशी ब्रिटेन की महिला को सामाजिक क्षेत्र के ऑस्कर अवार्ड/ग्लोबल अवार्ड से नवाजा गया है-
(1) अन्ना जॉर्ज (2) अमिका जॉर्ज
(3) गीतांजली जॉर्ज (4) अनामिका जॉर्ज

5. 1 अक्टूबर, 2018 को 20वीं पशुगणना की शुरूआत हुई है। देश में पहली पशुगणना कब की गई-
(1) 1951-52 (2) 1950-51
(3) 1919-20 (4) 1924-25

6. संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न एशिया कप क्रिकेट 2018 (यूनिमोनी एशिया कप) का फाइनल बांग्लादेश को हराकर किस देश ने जीता?
(1) भारत (2) पाकिस्तान
(3) अफगानिस्तान (4) श्रीलंका Rajasthan GK in Hindi

7. संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न एशिया कप क्रिकेट 2018 (यूनिमोनी एशिया कप) का प्लेयर ऑफ द सीरिज किसे घोषित किया गया?
(1) विराट कोहली (2) रासिद खान
(3) कुलदीप यादव (4) शिखर धवन

8. मानव विकास सूचकांक (दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन, ज्ञान तक पहुंच तथा जीवन के एक सभ्य स्तर) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा 14 सितम्बर, 2018 को जारी किया गया, 189 देशों की इस सूची में भारत किस स्थान पर है?
(1) 129 (2) 130 (3) 131 (4) 132

9. हाल ही में कौशल भारत अभियान के ब्रांड एम्बेसडर बनाए गए हैं- Rajasthan GK in Hindi
(1) अमिताभ बच्चन-ऐश्वर्या राय
(2) अक्षय कुमार-प्रियंका चौपड़ा
(3) रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण
(4) वरुण धवन-अनुष्का शर्मा

10. भारत का पहला स्मार्ट फेंस पायलट प्रोजेक्ट किस देश की सीमा पर शुरू किया गया है?
(1) नेपाल (2) भूटान (3) पाकिस्तान (4) चीन

11. आरबीआई की मौद्रिक नीति के संबंध में कौनसा कथन सत्य है-
(1) रेपो दर – 6.25 प्रतिशत (2) रिवर्स रेपो दर – 6 प्रतिशत
(3) सी.आर.आर.-4 प्रतिशत (4) उपरोक्त सभी Rajasthan GK in Hindi

12. वर्ष 2018 का कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव के लिए मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार किसे दिये जाने की घोषणा की गई है-
(1) रिचर्ड हेंडरसन (2) जेक्यू डूबोचेट
(3) जॉसिम फ्रेंक (4) जेम्स पी. एलिसन व त्सुकु होन्जो

उत्तर तालिका : 1. (4) 2. (3) 3. (3) 4. (2) 5. (3) 6. (1) 7. (4) 8. (2) 9. (4) 10. (3) 11. (4) 12. (4)

✅ तीसरा विश्व आलू सम्मेलन आयोजित किया गया?

गुजरात के गांधीनगर मे तीसरा विश्व आलू सम्मेलन आयोजित किया गया। इससे पहले यह आयोजन 1999 और 2008 में किया गया था। यह सम्मेलन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, केंद्रीय आलू संस्थान, शिमला और अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र, लीमा, पेरू द्वारा किया गया।

✅ वॉट्सएप ने किस वर्जन के लिए सपोर्ट बंद किया है?

वॉट्सएप ने एंड्राॅइड वर्जन 2.3.7 और उससे पहले के सभी एंड्राॅइड आॅपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अपना सपोर्ट बंद कर दिया है। साथ ही एप्पल के आईओएस 8 और इससे पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम पर भी यह एप 1 फरवरी से काम करना बंद कर देगा।

✅ डाॅनल्ड ट्रंप ने किन दो देशों के बीच विवाद खत्म करने का मसौदा पेश किया है?

लंबे समय से चल रहे इजरायल और फिलिस्तीन विवाद को खत्म करने के लिए डाॅनल्ड ट्रंप ने मिडिल ईस्ट प्लान पेश किया है। इस प्लान में अमेरिका ने फिलिस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने पर अपनी सहमति दी है। यरूशलम को इजराल की अविभाजित राजधानी बनाने का प्रावधान भी शामिल किया गया है।

✅ तूफान ग्लोरिया से प्रभावित देश है?

स्पेन में आए तूफान ग्लोरिया से बड़ी तबाही हुई है। इस तूफान से स्पेन को 12 मिलियन यूरो से अधिक का नुकसान हुआ है।

Category: gk in hindi Rajasthan GK Tags: , , ,

About Pawan

Welcome to my site Post I am full time Blogger news Editor आसमा से उपर.... एक उड़ान की ख़्वाहिश है..!! जहाँ हो हर क़दम सितारो पर.... उस ज़मीन की ख़्वाहिश है..!! जहाँ पहचान हो लहू की हर एक बूँद की.... उस नाम की ख़्वाहिश है..!! जहाँ खुदा भी आके मुझसे पूछे..... "बता, क्या लिखू तेरे मुक्क़दर मे....?" उस मुकाम की ख़्वाहिश है

Leave a Reply